जिला शिक्षा अधिकारी ने किया जशपुर शालाओ और संकुल केंद्रों का किया निरीक्षण। शिक्षको में खलबली

Spread the love

जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर एन,कुजुर ने किया जशपुर विकासखंड अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला, कदमटोली का निरीक्षण । शाला में छात्रों का समय में उपस्थित होना पाया गया किंतु शाला में कार्यरत प्रधान पाठक के साथ उस विद्यालय के शिक्षक अनुपस्थित मिले । शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं विद्यार्थियों के माध्यम से उक्त शाला का ताला खुलवाकर प्रार्थना कराई गई । शाला के समस्त शिक्षको को कारण बताओ जारी किया गया है ।

प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला देवीडाँडगाँव पहुंच कर जांच किया जहाँ विद्यालय का कोई भी शैक्षणिक अमला मौके पर मौजूद नहीं मील जिससे नाराज शिक्षा अधिकारी कुजूर ने स्वतः कक्षा में विद्यार्थियों को प्रवेश कराया और अध्ययन आरम्भ कराया । अध्यापन के दौरान उक्त विद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ पहुंचे, जिससे जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा उन्हें फटकार लगाया गया एवं शाला अवलोकन पंजी में 3 दिवस के अंदर कारण बताओं नोटिस जारी किया ।

निरीक्षण के अगले चरण में कुजूर ने प्राथमिक शाला झिलमिली पहुंचकर अवलोकन किया । शाला में शैक्षणिक अमला के साथ विद्यालय में दर्ज सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित पाए गए । विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका शुभ शांति के द्वारा विद्यालय परिसर के पेड में करंट आने की जानकारी दी, जिसे उनके द्वारा तत्काल प्रभाव से विद्युत विभाग के कार्यापालन अभियंता से दूरभाष पर चर्चा कर उक्त समस्या का निराकरण पेड कटवाकर किया गया ।

इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बोकी, टुकुटोली, आरा, सकरडेगा स्कूलों के अलावा संकुल केन्द्रों का अभी अवलोकन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *