दीप्ति दुबे को कांग्रेस ने दिया रायपुर महापौर का टिकट…

Spread the love

रायपुर, 27 जनवरी, 2025 : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रात निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. रायपुर नगर निगम पर पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है.

Mayor प्रत्याशी  दीप्ति दुबे साइकोलाजिस्ट हैं. उनका मेंटल हेल्थ क्लीनिक है तथा वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. दीप्ति रायपुर महापौर का टिकट, दुबे ने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य की पढ़ाई की है. वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं.

दीप्ति दुबे, समाजसेवा और शिक्षा के प्रति समर्पित है. शिक्षा के क्षेत्र में उनकी गहराई ने उन्हें समाज की समस्याओं को समझने और उनका समाधान खोजने में निपुण बनाया है. दीप्ति दुबे वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं.

कांग्रेस पार्टी ने उन्हें रायपुर महापौर पद के लिए एक मजबूत दावेदार बनाया है. रायपुर महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए दीप्ति दुबे ने कहा कि, “रायपुर को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना मेरा लक्ष्य है. हर नागरिक को बुनियादी सुविधाओं के साथ एक समृद्ध और सुरक्षित वातावरण देना मेरी प्राथमिकता होगी.”

 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से ही कराए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *