कितने सुरक्षित हैं निजी बैंकों में जमा आपके पैसे ?
क्या बैंक में डिपाजिट आपके पैसे सुरक्षित हैं ? जी हाँ, अब आपके बैंक में जमा पैसे भी सुरक्षित नहीं हैं ।
अर्थव्यवस्था पर संकट की बात अब और मुखर होती दिख रही है । आज आप किसी निजी बैंक के अपने खाते के पासबुक को अपडेट करने देते हैं तो उस पर बैंक अपना एक सील लगाकर देता है, जिसमे स्पष्ट लिखा होता है कि बैंक में जमा पैसे DICGC से insured है और यदि बैंक पर कोई आपत्ति आती है तो आपके जमा पैसों में से, बैंक आपको 1 लाख रुपये ही देगी । इस तरह की बात निजी बैंक के पासबुक में सील लगा कर देते हुए कहता है ।
अब बैंक में यदि आपके 1 लाख से ज़्यादा का भी रकाम जमा हो तब भी बैंक आपको सिर्फ 1 लाख रुपये ही देगी । सोचनीय है कि अब बैंक में जमा आपके पैसे कितने सुरक्षित हैं ?
क्या इससे बैंक और देश की अर्थव्यवस्था सवालों के घेरे में नहीं आती ? क्या सरकार को इस बाद पर संज्ञान नही लेना चाहिए ?