दंतेवाड़ा उपचुनाव 23, नतीजे 27 सितंबर को । घर घरपहुंचे प्रत्याशी

Spread the love

दंतेवाड़ा उपचुनाव 23 सितंबर, नतीजे 27 सितंबर को । 17 हज़ार सुरक्षा बल होंगे तैनात

भाजपा विधायक भीमा मण्डावी की नक्सली हमले से हुई हत्या के चलते चुनाव आयोग ने दंतेवाड़ा उप चुनाव का एलान किया । कांग्रेस से पूर्व कद्दावर नेता था 2013 में नक्सल हमले में शहीद, महेंद्र कर्मा की पत्नी को तो बीजेपी ने भीमा मण्डावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी पर दाँव लगाया है । वहीं जोगी काँग्रेस और बसपा के प्रत्याशी भी मैदान में हैं ।

कल 23 सितंबर को होने वाले मतदान में सभी दल के प्रत्याशी घर घर वोट माँगने पहुंच रहे हैं । अब देखना होगा कि 27 सितंबर के नतीजे किसके पक्ष में आते हैं । दोनों प्रमुख दल अपने अपने दावे ठोक रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *