नई दिल्ली, 12 जुलाई 2021, 20.40 hrs : केंद्र लाखों सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2021 में बड़ी खुशखबरी दे सकता है । दरअसल, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई के महीने में ही 3 फीसदी वृद्धि की जा सकती है ।
दूसरे शब्दों में कहें तो कर्मचारियों को जुलाई महीने का वेतन डीए बढ़ोतरी के साथ मिलेगा । माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बढ़े डीए को मंजूरी दे सकते हैं । जनवरी 2021 से मई 2021 का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आने वाला है । उम्मीद की जा रही है कि केंद्र इस डाटा को ध्यान में रखते हुए डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी जुलाई 2021 के वेतन से ही कर सकता है ।
सितंबर में मिलेगा 31 फीसदी महंगाई भत्ता :
केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 के लिए महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़या था । फिर इसी साल 3 फीसदी और बढ़ोतरी की गई. इसके बाद जनवरी 2021 में डीए को 4 फीसदी बढाया गया था । हालांकि, कर्मचारियों को डीए पुरानी 17 फीसदी की दर से ही मिल रहा था । कोरोना संकट के कारण बढ़े डीए को रोक दिया गया ।माना जा रहा है कि सरकार जून 2021 के लिए डीए की घोषणा जुलाई में कर सकती है । अब ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के डाटा के बाद केंद्र डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है । केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर 2021 की सैलरी में 31 फीसदी डीए मिल सकता है ।
डीए और डीआर पर केंद्र ने लगाई थी रोक :
नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संस्था है । केंद्रीय कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें मिलनी अभी बाकी हैं । कोरोना संकट के कारण सरकार ने डीए फ्रीज कर दिया था । साथ ही पूर्व कर्मचारियों के महंगाई राहत की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ । कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए व डीआर लंबित है । केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को मिलने वाले डीए पर रोक लगाई गई थी । केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 17 फीसदी डीए मिलता है । वित्त मंत्रालय ने जून 2021 तक 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि पर रोक लगाने पर सहमति जताई थी । (news18.com)