रायपुर, 19 फ़रवरी 2022, 9.00 hrs : छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग की मनमानी से आज लोग रहेंगे परेशान । आज सुबह 7 बजे से शहर के सिविल लाइंस के बड़े हिस्से पर CSEB में अधिकारियों ने ढाया कहर ।
आज सुबह अधिकांश लोगों की नींद भी नहीं खुली थी और बिजली गोल हो गई । एक-दो घण्टे बिजली आने के इंतजार के बाद विभाग से पूछताछ करने पर पता चला कि लाइट तो शाम 5 बजे तक आएगी ।
कहा गया कि कल के समाचार पत्रों और SMS के माध्यम से सूचना दे दी गई थी । आसपास के घरों में पूछा गया तो पता चला कि हमने तो समाचार पत्र में यह सूचना देखी ही नहीं (कुछ लोग तो समाचार पत्र पढ़ते ही नहीं) । कुछ ने कहा कि हमे SMS भी नहीं मिला ।
अब हम परेशान हैं कि नहाना-धोना तो दूर पीने का पानी भी नही भर पाए । खाना कैसे बनेगा, कपड़े धोना तो छोड़ दीजिए । पूरे इलाके के अधिकांश लोग CBSE को कोस रहे हैं ।
यदि इतनी देर तक बंद रखना था तो कम से कम एक बार माईक से एनाउंस तो कर देते । अधिकारियों की लापरवाही से इतना बड़ा जनसमुदाय प्रभावित हो रहा है । ऐसा ििनतजाम करना था कि जब इतनी देर लाइट बंद करनी थी को कम से कम कुछ देर के लिए तो लाइट चालू कर सकते थे ।