रायपुर, 21 मई 2020, 21.10 hrs : छत्तीसगढ़ में जब से प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं, कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।
बिलासपुर में आज दो प्रवासी मजदूर पाॅजिटिव मि हैं जिनमें से एक तखतपुर का और दूसरा बिल्हा का है। दोनों मरीजों को बिलासपुर मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड मेें भर्ती कराया गया है । प्रशासन ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है कि वेे लोग किन-किन लोगों के संपर्क में रहे । उन लोगों को भी क्वारेंटाइन किया जायेगा ।
कल ही बिलासपुर में 5 मजदूर कोरोना पाजिटिव मिले थे । नए मामलों के बिलासपुर में अब कोरोना पाजिटिव की संख्या 7 हो गई है । छत्तीसगढ़ में आज 11 कोरोना पाजिटिव मिले थे ।
बिलासपुर के दो मामलों को मिलाकर संख्या 13 हो गई है। राज्य में कुल आंकड़ा 128 पर पहुंच गया है । प्रवासियों के आने से धीरे धीरे इनकी सँख्या में इजाफा होता जा रहा है और आगे भी अधिक खतरनाक स्थिति बनने की पूरी संभावना है ।
आज रायपुर में भी, सड्डू का एक कोरोना संक्रमित युवक मिला है जो राजा तालाब के एक होटल में काम करता था ।