रायपुर, 07 जून 2020, 16.10 hrs : आज फिर छत्तीसगढ़ में हुआ कोरोना का बड़ा विस्फोट । आज दोपहर तक छत्तीसगढ़ में मिले 82 मरीज़ ।
छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खतरनाक स्थिति की ओर बड़ रहा है । राजधानी रायपुर में ही अभी तक मिले हैं 47 कोरोना संक्रमित मरीज़ जो अबतक की सबसे बड़ी संख्या है ।
सावधान, देर रात तक संक्रमित मरीज़ों की सँख्या में बढ़ोतरी हो सकती है ।
वहीं, कबीरधाम में 12, कोरबा में 9, दुर्ग में 6, जांजगीर में 2 मरीज़ों की मिलने की पुष्टि AIIMS ने की है ।
छत्तीसगढ़ में कुल 1066 मिले हैं । अब प्रदेश मे 803 एक्टिव मरीज़ हैं । वहीं ठीक हुए मरीज़ों की सँख्या 259 हुई है ।
कोरोना वायरस से बचाव के लिये सबसे फायदेमंद उपाय है कड़ाई से सोशल डिस्टनसिंग, मास्क का उपयोग, हाथों की बार बार साबुन से सफ़ाई और अपने चारों ओर पूर्ण साफ़ सफ़ाई रखें । अपना खानपान संतुलित रखें जिससे इम्युनिटी बड़े ।