छत्तीसगढ़ में आज फिर 200 पार, कोरोना वायरस, अबतक कुल 5246 का आंकड़ा

रायपुर, 18 जुलाई 2020, 20.40 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों में आज फिर हुआ इज़ाफ़ा । एक संक्रमित मरीज़ मील कुल 243 वहीं स्वस्थ होकर घर लौटे 146 मरीज़ ।

छत्तीसगढ़ में कुल ऐक्टिव केस हैं 1564, साथ ही आजतक कुल डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या है 3658 ।

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आज मिले मरीज़ इस प्रकार हैं :

बिलासपुर में 64

कांकेर में 45

रायपुर में 25

बिलासपुर, दुर्ग में 18-18

बस्तर, जांजगीर चम्पा में 11-11

नारायणपुर, रायगढ़ में 7 -7

कोरिया में 6

सुकमा, सरगुजा में 4-4

बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा में 3-3

बलौदाबाजार, जशपुर और अन्य में 2-2

राजनांदगांव, कोरबा, बलरामपुर में 1-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *