रायपुर, 31 मार्च 2020, 14.00 hrs : देश प्रदेश में कोरोना केस की 3अबतक के अपडेट ।
*बीते 8 दिनों में कोरोना केस की समीक्षा, 30 मार्च,2029, दोपहर 12 बजे तक कि रिपोर्ट ।
1. 21मार्च ( 283 केस ) –
22 मार्च ( 396 केस )
*वृद्धि 39.92 %*
2. 22 मार्च ( 396 केस ) –
23 मार्च ( 468 केस )
*वृद्धि 18.18 %*
3. 23 मार्च ( 468 केस ) –
24 मार्च ( 566 केस )
*वृद्धि 20.94 %*
4. 24 मार्च ( 566 केस ) –
25 मार्च ( 645 केस )
*वृद्धि 13.95 %*
5. 25 मार्च ( 645 केस ) –
26 मार्च ( 720 केस )
*वृद्धि 11.62 %*
6. 26 मार्च ( 720 केस ) –
27 मार्च ( 886 केस )
*वृद्धि 12.30 %*
7. 27 मार्च ( 886 केस ) –
28 मार्च ( 991 केस )
*वृद्धि 12 .10 %*
8. 28 मार्च ( 991 केस ) –
29 मार्च ( 1040 केस )
*वृद्धि 5 .10 %*
9. 29 मार्च (1040 केस) –
30 मार्च (1071 केस)
*वृद्धि 4.71%*
यह स्थिति 30 मार्च दोपहर 12 बजे तक की है ।
छत्तीसगढ़ : 30 मार्च – 7 केस
31 मार्च – 8 केस
कोरोना के केस के प्रतिशत में आई गिरावट लाक डाउन का नतीजा है । अगर हम लाक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें तो इस महामारी से बच सकते हैं, इसलिए *ध्यान रहे घर पर रहे और सिर्फ घर पर रहे* केवल हम सरकार व प्रशासन पर निर्भर ना रहे केवल घर पर रहकर हम सबका बचाव कर सकते हैं ।
कोरोना वायरस से जंग अभी भी जारी है ।
अफवाह ज्यादा फैल रही सही, जानकारी कम ।
आप लोग डरे सहमे नही बल्कि निडर बने ।