रायपुर, 25 जुलाई 2020, 19.35 hrs : कोरोना महामारी के रोकथाम में पुलिस बल का बहुत अहम रोल है । ये कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद और सुरक्षा कर रहे हैं ।
किंतु पिछले कुछ दिनों में यही वॉरियर्स अब खुद संक्रमित होते जा रहे हैं । सैकड़ों की तादात में पुलिस अधिकारी और सुरक्षा जवान कोरोना पोसिटिव मिल रहे हैं । कई थाने भी सील कर दिए गए हैं ।
अब ये कोरोना वॉरियर्स ही जब संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं तो लोगों की सुरक्षा कौन सम्हालेंगे ? अभी कुछ दिन पहले ही पाटन क्षेत्र में गोधन योजना के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में लगे कुछ अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों की जाँच हुई थी जो पोसिटिव पाई गई थी । पर इन्होंने कोई सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाया और अपने रोज़मर्रा के कामों में लगे रहे ।
कुछ पुलिस अधिकारी तो ट्रेनिंग कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे । इनके सम्पर्क में आये प्रशिक्षणार्थी तथा अन्य लोगों की जाँच भी नहीं हुई है और इससे संक्रमण फैलने की पूरी संभावना बनी हुई है । ट्रेनिंग के दौरान, खाना बनाने वाले, चपरासी, अन्य कार्यकर्ताओं का कोरोना जाँच न होना चिंतनीय है जिनके संपर्क में ये अधिकारी और स्टाफ आते ही हैं ।
एक बड़े अधिकारी और उनका पूरा परिवार निकल पोसिटिव : पोसिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी ना तो ये लोग खुद क़वारेंटीन हुए न ही अपने संपर्क में आये लोगों को जाँच के लिए प्रोत्साहित किया । और लोगों के बीच कार्य करते रहे । इस तरह की अनदेखी पर सवाल उठना लाज़मी है । शासन प्रशासन को इस पर कड़ाई से कदम उठाना होगा ।