रायपुर, 10 जुलाई 2020, 23.00 hrs : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना वायरस की स्थिति ख़तरनाक होती जा रही है । अब एक और लॉक डाउन ज़रूरी होता जा रहा है ।

आज छत्तीसगढ़ में फिर 140 कोरोना मरीज़ मिले हैं । वहीं आज ही, कुल 125 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए हैं ।
आज 2 संक्रमित मरीज़ो की मौत हो गई है ।
आज कोरोना मरीज़ों की मौत का आंकड़ा 17 पहुँच गया है ।
एक्टिव मरीज़ो की संख्या 761 है ।

राजधानी रायपुर में आज 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । साथ ही 15 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं । सीएमएचओ ने इसकी पुष्टि की है । जानकारी के मुताबिक, नए संक्रमित मरीज मोवा, टाटीबंध, तेलीबांधा, खम्हारडीह, संतोषी नगर, न्यू राजेंद्र नगर, पुलिस लाइन, पुराना पीएचक्यू, भाठागांव, गुढ़ियारी, मठपुरैना, मठपारा, शिवानंद नगर, लाभांडी व संयुक्त राजधानी के अलग-अलग इलाके से सामने आए हैं ।

संक्रमित मरीजों में ज्यादातर युवा व बच्चे भी शामिल हैं । गृहिणी भी कोरोना के शिकार हुई हैं । राहत की बात यह है कि लोग जल्द ही स्वस्थ हो कर घर लौट रहे हैं ।

देखिये कहाँ मिले कितने मरीज़ :

रायपुर – 35
नारायणपुर – 22
दंतेवाड़ा – 17
बिलासपुर – 13
राजनांदगाव – 10
बलौदाबाजार – 10
सरगुज़ा – 9
रायगढ़ – 7
दुर्ग, बालोद और जांजगीर चाम्पा में 3 – 3
बलरामपुर, कोंडागांव में 2 – 2
कोरबा, बेमेतरा और महासमुंद 1 – 1
प्रदेश में आजतक कुल कोरोना मरीजों का सँख्या 3806 हो गई है । जिला राजनांदगांव में कर्नाटक राज्य से आए कोरोना संक्रमित एक मरीज की हृदयघात से मृत्यु हो गई है, वहीं जिला रायगढ़ से कोरोना संक्रमित 26 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।