राजनांदगांव, 25 अप्रैल 2020, 12.05 hrs : (Dakshi Sahu की रिपोर्ट) : छत्तीसगढ़ में पहली बार कोरोना से ठीेक होकर लौटे युवक की तबीयत बिगड़ी, दोबारा जांच के लिए भेजा सैंपल ।
शहर में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज की अचानक तबीयत खराब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को उसका फिर से सैंपल लिया है ।
शहर में कोरोना पॉजिटिव आए मरीज की अचानक तबीयत खराब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को उसका फिर से सैंपल लिया है । सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है ।
युवक को सावधानी बरतने की हिदायद दी गई है । हालांकि विभाग का कहना है कि उसे सामान्य बुखार आया था, उसे दवाई दे दी गई है । अब उसकी तबीयत ठीक है ।
विदेश से लौट कर आया था युवक : उक्त युवक थाईलैंड गया हुआ था । इसके बाद उसका कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रहते हुए वह ठीक हो गया था । इसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी । हालांकि उसे होम आइसोलेशन रहने की हिदायद दी गई थी । बताया जा रहा है कि होम आइसोलेशन में रहते हुए उक्त युवक की स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल नहीं लिया गया था । अब युवक का अचानक फिर से तबीयत खराब होने से सबके होश उड़ गए हैं । यदि कुछ गड़बड़ हुआ तो राजनांदगांव रेड जोन में आ जाएगा ।
111 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा : शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 111 लोगों का सैंपल लिया गया है । इसमें 15 स्वास्थ्य विभाग के ही कर्मचारी हैं, जो यहां सैंपलिंग को काम कर रहे । इसके अलावा मितानिन, क्वारंटाइन वाले, रैन बसेरा में ठहरे तीन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 15, फ्रंट लाइन वर्कर और सड़क चिरचारी डिपो में ठहरे 25 लोगों का सैंपल लिया गया है । सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि युवक को साधारण बुखार आया था । दवाई दे दी गई है । अब वह ठीक है । यहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है ।