पंजाब, 09 जनवरी 2022,16.05 hrs : 5 राज्यों सहित पंजाब में भी चुनाव फरवरी में हैं । किंतु पंजाब में कोविड में भारी वृद्धि के हुई है । पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन पर भी मरीजों की संख्या बढ़ी है । शनिवार को जारी राज्य के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को सिर्फ 62 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे ।
शनिवार को ये संख्या 226 मरीजों पर पहुंच गई है जो सिर्फ़ 24 घंटे में 264% की छलांग थी । 1 जनवरी को 23 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे । राज्य की पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार को 11.75% के मुकाबले शनिवार को 14.64% पर पहुंच गई है ।
शुक्रवार को कोरोना के 2,901 मामले मिले थे जो शनिवार को बढ़ कर 3,643 हो गये । लेवल 3 सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या शुक्रवार को 20 से बढ़कर शनिवार को 55 हो गई, जो 175% की वृद्धि है । इसी अवधि में वेंटिलेटर पर मरीजों की संख्या 6 से 11 हो गई है । जबकि 1 जनवरी को कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं था और केवल आठ मरीज लेवल 3 सपोर्ट पर थे ।
1 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 2.02% थी । पंजाब में शुक्रवार को 3,643 ताजा कोविड मामले सामने आए, जिससे संक्रमण की संख्या 6,17,536 हो गई ।