रायपुर, 01 जून 2020, 21.30 hrs : छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। आज सोमवार को प्रदेश में 39 नए मामले मिले हैं। सबसे ज़्यादा मामले में बिलासपुर के हैं। राजधानी रायपुर में भी 3 नए पॉजिटिव केस मिले है । छत्तीसगढ़ में न कोरोना के एक्टिव मामले 400 पार हो गए हैं।
आज मिले 39 नए मरीजों में मुंगेली से 3, बिलासपुर से 10, बेमेतरा से 5, जशपुर से 9, रायगढ़ के 3, बालोद व मुंगेली से 02-02 नये मरीज मिले हैं । राजधानी रायपुर में भी 3 नये केस मिले हैं । इनके अलावा धमतरी, गरियाबंद और जगदलपुर में भी 1-1 मरीज मिले हैं ।
रायपुर में कुल 18 मरीज हो गये हैं, जिनमें से 7 अभी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं, जबकि 8 की छुट्टी हो चुकी है। एक की मौत रायपुर में ही रिपोर्ट की गयी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 539 संक्रमित मिल चुके है जिसमें से 121 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है । अब तक पूरे प्रदेश में 1 मरीज़ की मौत हुई है । कोरोना के 69,152 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 67,268 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है ।