लखनऊ, 19 अक्टूबर 2021, 15.05 hrs : उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी दंगल में काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा एलान किया है ।
आज मंगलवार को लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए महिलाओं के चुनाव लड़ने पर कहा है कि काँग्रेस, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40% टिकट महिलाओं को देगी । प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर भी कई जुबानी हमले किये।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि यह फैसला तमाम पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय करेगा । यह फैसला उन सभी महिलाओं के लिए है, जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े । प्रियंका ने नया नारा भी दिया, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ ।
कांग्रेस ने भले ही महिलाओं को 40% टिकट देने का ऐलान किया हो, लेकिन इसमें भी नेताओं के परिवार की महिलाओं का ही दबदबा रहने की संभावना है । खुद प्रियंका गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिवारवाद का समर्थन किया ।
प्रियंका ने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा । उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा – भाजपा सरकार किसानों पर NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) लगाएगी, किसानों को धमकाएगी, लेकिन किसानों को MSP नहीं देगी । उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसान 900-1000 रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान उठाकर धान बेचने को मजबूर हैं । यह अन्याय है। MSP किसानों का हक है । कांग्रेस पूरी मजबूती से उनके इस हक के लिए लड़ेगी ।