रायपुर, 11 जुलाई 2020, 17.15 hrs : छत्तीसगढ़ में काँग्रेसी के थिंक टैंक, चंद्रशेखर शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को अपनी स्थिति और ज़्यादा मजबूत बनानजे होगा ।

चन्द्रशेखर शर्मा ने कह है कि पूर्व में भी उन्होंने जिस प्रकार काँग्रेस को सुझाव दिये थे कि पार्टी को संगठनात्मक तरीके से सुदृढ़ होना बेहद ज़रूरी है, उसी प्रकार कांग्रेस को अपने मीडिया विभाग को भी सुदृढ़ और मजबूत करने पर विचार करना चाहिए । उन्होंने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल का संगठन उसकी ताकत होता है, उसी प्रकार संगठन के कार्यों को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए एक मजबूत मीडिया विभाग का होना अत्यंत आवश्यक है ।

चंद्रशेखर ने कहा कि ‘ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि वर्ष 2012 के बाद से ही भारतीय राजनीति में जो बदलाव आए हैं उसमें मीडिया की अहम भूमिका प्रदर्शित होती है जोकि पूरा विश्व देख रहा है । भारत की ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी मीडिया अब राजनीति का एक अभिन्न अंग बन चुका है ।या यूं कहें कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की रीढ़ की हड्डी मीडिया का अहम रोल होता जा रहा है। इसीलिए मेरा सुझाव है कि काँग्रेस पार्टी को भी राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर अपने मीडिया विभाग को मजबूत करते हुए उसमें ऐसे लोगों को शामिल करने की आवश्यकता है जो मीडिया के क्षेत्र में पारंगत हों या कोई पुराने मीडिया कर्मी हों या जिन्हें मीडिया क्षेत्र का तकनीकी ज्ञान और अनुभव हो ।’

उदाहरण देते हुए चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार तत्कालीन काँग्रेसी नेता व छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दौर में ही मीडिया का सदुपयोग करते हुए अपने आप को भारतीय राजनीति में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी और छत्तीसगढ़ का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया था, ठीक उसी ढर्रे पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर चल रही है । सोचने वाली बात यह है कि जब कांग्रेस पार्टी पहले से ही राजनीति में मीडिया की भूमिका को लेकर संजीदा है तो आज क्या हुआ ?

चंद्रशेखर शर्मा ने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस पार्टी उनके सुझाव पर अमल करेगी और आने वाले समय में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर एक नए कलेवर में उभर कर सामने आएगी ।
