नई दिल्ली, 13 जून 2021, 20.35 hrs : कांग्रेस में भारी उथलपुथल मची हुई है । G23, सिंधिया, जतिन प्रसाद के बाद पायलेट की पार्टी से नाराज़गी जगजाहिर है ।
दूसरी ओर मध्यप्रदेश के बाद अब बीजेपी का खेल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी दोहराए जाने की संभावना बनी हुई है । पंजाब में भी कैप्टन और सिद्धू के अगले कदम पर आलाकमान की नज़र बनी हुई है ।
छत्तीसगढ़ में ढाई साल के फॉर्मूला को काँग्रेस से ज़्यादा बीजेपी हवा दे रही है । वैसे छत्तीसगढ़ में विधायक से लेकर संगठन तक सभी सन्तुष्ट दिख रहे हैं । प्रदेश का किसान, मजदूर, महिला वर्ग सभी की सराहना काँग्रेस के भूपेश सरकार को मिल रही है ।
इस बीच देश की राजधानी दिल्ली के कुछ सूत्रों से पता चल रहा है कि काँग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष का लम्बे समय से लंबित मामला अब जल्द ही निपटने वाला है और इस माह के अंत तक काँग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के नाम पर मुहर लग जायेगी ।