नयी दिल्ली : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) आज सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ रिट याचिका दायर किया है ।
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल IUML की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखेंगे ।
दूसरी ओर कांग्रेस भी इस बिल के विरोध अदालत में चुनौती देगी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को निकट भविष्य में अदालत में चुनौती दी जाएगी क्योंकि यह संवैधानिकता के लिहाज से “बेहद संदिग्ध” है । इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संकेत दिया था कि विधेयक पारित होने पर पार्टी अदालत का रुख करेगी ।
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “हम सभी संभावनाएं तलाशेंगे ।” पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने वाला नागरिकता (संशोधन) विधेयक बुधवार को राज्यसभा से पारित हो गया ।
ज्ञात हो कि लोकसभा के बाद कल राज्यसभा में भी नागरिक संशोधन बिल पास हो गया है जो अब राष्ट्रपति के पास उनकी सहमति के लिए जाएगा ।
कल राज्यसभा में शिवसेना और JDU ने बिल के विरोध में संसद से walkout किया था ।