मामला फरसाबहार विकासखंड के एफसीआई गोदाम से जुड़ा है, जहां पीड़ित कर्मचारी विकास पैंकरा ने सांसद गोमती साय को आवेदन देकर बताया कि वह ग्राम बनगांव एफसीआई गोदाम फरसाबहार में दैनिक वेतन कर्मचारी के रूप में कार्य करता है ।
उसने बताया कि मेरे ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा है । अधिकारी, घरेलु कार्य कराते हैं और हाथ पैर दबवाते हैं । समय से अधिक काम करवाने से वह मानसिक और शारीरिक रूप से शोषित है । विकास पैंकरा ने बताया कि क्षमता से अधिक मर-मर कर कार्य करने के बाद भी उसे गाली गलौज सुननी पड़ती है, जिससे वह मानसिक रूप से आहत है । विकास ने बताया कि आए दिन उसे धमकी दी जा रही है और वह गरीब आदमी है, गरीबी का लाभ लेते हुए काम से निकालने का भय उसे बनाया जाता है, जिसके कारण क्षमता से अधिक अन्यायपूर्ण कार्य करने के लिए वह मजबूर है । क्योंकि उसके परिवार का संचालन उसके कार्य से ही संभव है और वह समझ नहीं पा रहा है कि अधिकारी की प्रताड़ना सहे या काम छोड़ दे ।
सांसद गोमती साय को आवेदन देते हुए पीडित विकास ने कहा कि इस आवेदन पत्र को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही कर उसे प्रताड़ना से मुक्त कराएं ।