रायपुर, 1 अप्रैल 2021, 23.05 hrs : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का लिया जायज़ा । सभी जिलाध्यक्षों पर लॉक डाउन लेने की ज़िम्मेदारी सौपी । किसी भी समय कम से कम 4 जिलों में लॉक डाउन लग सकता है ।
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण ने भयंकर रूप से अपने पैर फैलाने शुरू कर दिया है । रोज़ाना करीब 4 हज़ार से अधिक मामले निकल कर आ रहे हैं । स्थिति विस्फोटक होती जा रही है । इसी के कारण कुछ जिलों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है ।
नाईट कर्फ्यू के बाद भी स्थिति विकराल रूप ले रही है । जिसके कारण लोग चिंतित हो कर्फ़्यू का आदेश लगा रहे थे । अब मुख्यमंत्री बघेल ने जिला कलेक्टरों के ऊपर ज़िम्मेदारी छोड़ दी है कि वे अपने जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन लगा सकते हैं ।
इस हिसाब से प्रदेश के अभी तक 4 जिलों में लॉक डाउन लगने की सम्भावना बन सकती है । राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बेमेतरा । दुर्ग, राजनांदगांव और बेमेतरा महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए हैं जहाँ कोरोना संक्रमण अपना रौद्र रूप दिख रही है ।