छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठंड… शीत लहर भी रहेगा कायम…

Spread the love

रायपुर, 25 जनवरी 2022, 22.00 hrs : छत्तीसगढ़ में चल रही शीत लहर ने जीवन किया अस्तव्यस्त । प्रदेश में इन दिनों उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आनी शुरू हो गई है जिससे ठंड में बढ़ी है । 

आने वाले टी  चार दिनों में छत्‍तीसगढ़ में प्रदेश में ठंड और बढ़ने वाली है । मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी । उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से आज सोमवार सुबह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में मौसम में ठंडक रही ।

आज मौसम शुष्क रहा और धूप भी निकली । रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे होते हुए 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । रायपुर का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा ।

छत्‍तीसगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । ठंड अच्छी पड़ने के कारण गर्म कपड़ों का कारोबार भी काफी अच्छा रहा । कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में कारोबार में काफी तेजी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *