रायपुर, 23 नवंबर 2020, 22.00 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में 24 नवम्बर को नागरिक सुविधाओं के 33 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे ।
* 3 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित देवेन्द्र नगर ग्लोबल चौक व सड़क चौड़ीकरण कार्य पर ख़र्च हुए हैं ।
* 2 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से आक्सीजोन स्मार्ट रोड बना है । 75 लाख रूपए की लागत से कलेक्टोरेट उद्यान में जन सुविधाओं के उन्नयन कार्यों तथा लगभग 20 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से कराए गए जवाहर बाजार परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है ।
* 6 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित नए सिटी कोतवाली थाना भवन और बूढ़ा तालाब में लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण करेंगे ।
* देवेन्द्र नगर ग्लोबल चौक व सड़क चौड़ीकरण कार्य – आवागमन को सुव्यवस्थित करने रिक्त भू-खंड का सदुपायोग करते हुए नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व लोक निर्माण विभाग द्वारा देवेन्द्र नगर चौक से एक्सप्रेस वे तक की दूरी के मार्ग के चौड़ीकरण व उन्नयन का कार्य किया गया है ।
* भविष्य में एक्सप्रेेस वे प्रारंभ होने से सघन आवागन के दबाव को व्यवस्थित करने में सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य अत्यधिक उपयोगी होगा ।
* ऑक्सीजोन स्मार्ट रोड कार्य – रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ऑक्सीजोन के समीप 220 मीटर सड़क का स्मार्ट सड़क के रूप में उन्नयन किया गया है । लगभग 2.52 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इस सड़क में अंडरग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था है ।
* कलेक्टोरेट उद्यान में जन सुविधाओं का उन्नयन – कलेक्टोरेट पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यालयों में आने वाले आम नागरिकों की सुविधा हेतु लगभग 75 लाख रूपए की लागत में निर्मित ।
* जवाहर बाजार परिसर का कायाकल्य – रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर के सबसे पुराने व ऐतिहासिक जवाहर बाजार में पार्किंग सह व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है । लगभग 20 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत है ।
* सिटी कोतवाली थाना निर्माण कार्य – रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के हृदय स्थल व सघन क्षेत्र में बने पुराने सिटी कोतवाली थाने को सर्वसुवधिायुक्त थाना के रूप में निर्मित किया गया है । इसकी लागत लगभग 6 करोड़ रूपए की लागत है ।
* बूढ़ा तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना – ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत आकर्षक म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना की गई है । यह फाउंटेन देश में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा फाउंटेन है । इस फाउंटेन के शुरू होने से तालाब की नैसर्गिक भव्यता को आकर्षक स्वरूप मिलेगा ।