मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 8 नवम्बर को बलरामपुर क्षेत्र के दौरे पीआर रहेंगे ।
8 नवम्बर को मुख्यमंत्री प्रातः 9.15 को स्वामी विवेकानंद विमानतल से प्रस्थान केआर 10 बजे बलरामपुर पहुंचेंगे जहां से वे हेलीकाप्टर द्वारा 10.25 को ग्राम श्रीकोट, तहसील कुसमी पाहुच कर पुण्यतिथि कार्यक्रम मे जाएंगे ।
11 बजे श्री भूपेश बघेल श्रीकोटा के शाला मैदान मे लोकार्पण एवं भूमिपुजन कार्यक्रम के बाद आमसभा लेंगे।
दोपहर 1.05 को 12वीं बटालियनरामानुजगंज पहुँचने के बाद दोपहर 2.30 एलएस 3 बजे टीके शासकीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे ।
3 बजे मुख्यमंत्री लोकार्पण एवं भूमिपुजन कार्यक्रम के बाद आमसभा कार्यक्रमों के बाद 4.20 पर रामानुजगंज से प्रस्थान कर 4.40 को बलरामपुर पहुँच कर वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे ।