रायपुर, छत्तीसगढ़ । आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में कैबिनेट की बैठक ली । भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली, कई फैसले लिए गए जिनमें प्रमुख हैं :
* राज्योत्सव 2019 3 दिन तक बड़ी धूमधाम से, साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को दिया जाएगा प्रोत्साहन ।
* आरक्षण संशोधन 2019 के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन
* सरकारी छात्रावास और आश्रमां को खाद्यन सहायता के अंतर्गत 665 टन प्रति माह चल दिया जाएगा
* छत्तीसगढ़ लोक सेवा में संशोधन 2019 का फैसला लिया गया ।
* सरकारी विभागों में खरीदी, 1 octobr से, ऑन लाईन पोर्टल के जरिये होगी ।
* दुर्ग बेमेतरा के गौशाला में हुई गायों की मौत की जाँच होगी
* नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन 27, 28 और 29 दिसंबर को होगा
* 3 DG, R के विज, सजंय पिल्ले और मुकेश गुप्ता का demotion केंद्र सरकार से स्वीकृति नहीं मिलने से लिया गया फैसला । अब तीनों ADG बनकर काम करेंगे । आचार संहिता के दिन bjp सरकार ने किया था प्रमोशन
* 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एक माह के लिए ब्लॉक स्तर पर यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा, 15 नवम्बर से 10 दिसंबर तक जिला स्तर पर होंगे । उसके बाद राज्य स्तर पर ये कार्यक्रम होंगे ।
* जांजगीर में पुलिस थाने में हुई मौत में जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
इसके अलावा कैबिनेट में, अन्य बहुत ही अहम फैसले लुटे गए ।