रायपुर, 06 सितंबर 2020, 16.20 hrs : इसबार छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्र को फिर से बंद किया जा रहा है । वैसे, पिछली बार के लॉकडाउन से इसबार का स्वरूप बदला हुआ होगा । लॉकडाउन के बजाय इस दफा नगरीय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर, वार्डों में मरीजों के हिसाब से बंद किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कलेक्टरों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना के मुद्दे पर सीएम हाउस में अफसरों की बड़ी बैठक ले रहे हैं ।
इस बार का लॉकडाउन होगा ऐसा : पिछली बार की तरह इस दफा भी लॉकडाउन होगा, लेकिन केंद्र के नियमों संबंधे होने की वजह से लॉकडाउन के बजाय उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉक किया जायेगा । पिछली बार की तरह पूरे नगरीय क्षेत्र को बंद नहीं किया जायेगा, बल्कि वार्डों के हिसाब से कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन किया जायेगा, या फिर कलेक्टर चाहें तो संपूर्ण नगरीय क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर शहर को लॉक करने का आदेश दे सकते हैं ।
बैठक में मरीजों की संख्या, उपचार की व्यवस्था, बेड की संख्या, उपचार के तरीके, डाक्टरों की उपलब्धता, होम आइसोलेशन की सुविधा, दवा और किट के इंतजाम सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है जिसमें लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा हुई ।
अधिकारियों से बातचीत के बाद निर्णय लिया गया है कि संपूर्ण लाॉकडाउन के बजाय जिलों के नगरीय क्षेत्र में वार्डों के आधार पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाये । जिन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जायेगा, वहां उद्योगों को छोड़ सभी तरह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये जायेंगे । इस फैसले के लिए कलेक्टर को अधिकृत कर दिया गया है ।
बंद करने का पूरा का पूरा अधिकार कलेक्टर को होगा । कलेक्टर इस बात का फैसला करेंगे कि क्या पूरे नगरीय क्षेत्र को बंद कर दिया जाये या फिर वार्डों के आधार पर बंद किया जाये ।
कुछ दिन पहले राजनांदगांव ने संपूर्ण नगरीय क्षेत्र को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था, लिहाजा वहां समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिया गया था । लिहाजा आज की बैठक में राजनांदगांव के मॉडल के अनुरूप ही बंद करने का निर्देश कलेक्टरों को दिया गया है । माना जा रहा है कि आज मिले निर्देश के बाद अगले 3-4 दिनों का वक्त निर्धारित कर प्रदेश में 1000 से ज्यादा मरीजों की संख्या वाले समस्त जिलों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद करने का आदेश दिया जायेगा ।
माना जा रहा है कि राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, बस्तर, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा सहित कई जिले लॉक हो सकते हैं ।