पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कवासी लखमा के नार्को टेस्ट वाले बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात । मंत्री कवासी लखमा नार्को टेस्ट के लिए तैयार पर पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मंत्री और पुलिस अधिकारियों के भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ।
ज्ञात हो कि मई 2013 के झीरम नक्सल हमले में कांग्रेसी नेताओं की हत्या के समय कांग्रेस नेता कवासी लखमा भी मौजूद थे और इस हमले में वो बचकर निकल आये थे ।
उस नक्सल हमले के चश्मदीद गवाह, तत्कालीन कांग्रेसी डॉ. शिव नारायण द्विवेदी ने कल कोर्ट में जज के सामने बयान दिया था कि उन्हें कवासी लखमा का नक्सलियों से मिलकर नेताओं की हत्या करवाने का शक़ है । आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माँग की है कि कवासी लखमा का नार्को टेस्ट होना चाहिए । इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कवासी लखमा नार्को टेस्ट के लिये तैयार है पर साथ मे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, मंत्री और पुलिस अधिकारियों के भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ।