रायपुर, 22 मार्च 2020, 20.10 hrs : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जनता को दिये गए अपने संदेश में कहा कि आपने अपने दायित्वों का पालन किया, आपके सहयोग से मेरा विश्वास प्रबल हुआ है ।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कुछ हफ्तों तक घर में रहकर हम कोरोना से लड़ सकते हैं । मुसीबत के समय आपने देशप्रेम दिखाया है । उन्होंने कहा कि कि कोरोना के लिये लॉक डाउन और आइसोलेशन ज़रूरी है । शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च तक कर्फ़्यू जारी रहेगा । लॉक डाउन रहेगा । फैसला कठोर है पर ज़रूरी है । पूरा सरकारी महकमा आपके साथ है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक वस्तुएं जैसे बिजली/पानी सप्लाई, पेट्रोल पंप, सब्ज़ी, मेडिकल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा ।