मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते ठंड के प्रकोप एवं शीत लहर से बचाव के आवश्यक व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टरों और नगरीय निकायों को दिए निर्देश हैं ।
रायपुर, 30 दिसम्बर 2019 : प्रदेश में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टर एवं नगरीय निकायों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
समस्त ज़िला कलेक्टर को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं महत्वपूर्ण स्थलों में अलाव जलाने की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि रैन बसेरा/नाइट शेल्टर में पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहे। प्रदेश में शीत लहर के कारण किसी प्रकार की जनहानि न हो । आवश्यकता पड़ने पर नए रैन बसेरा की व्यवस्था की जाए।