रायपुर, 27 अप्रैल 2020, 12.25 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वह केंद्र से मांग करेंगे कि स्पेशल ट्रेन की मदद से मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर वापस आएं ।
देश में लॉकडाउन के कारण मजदूरों की स्थिति सबसे ज़्यादा ख़राब है । अप्रत्याशित लॉकडाउन से लाखों-करोड़ों लोग घर से दूर विदेशों, गैर प्रदेशों में अन्य जिलों में फंसे हुए हैं । मजदूरों के हजारों किलोमीटर दूर, अपने घर वापस जाने के प्रयास में कई मजदूरों की मौत हो चुकी है ।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की एक किशोरी की 100 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मौत हो गई है । मजदूरों की इस संकट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार से मांग उपयुक्त है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि वह केंद्र से मांग करेंगे कि स्पेशल ट्रेन की मदद से मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर वापस आएं ।