मुख्यमंत्री ने आज राजनांदगांव जिले के गण्डई में आयोजित सावित्री बाई फुले जयंती समारोह में अनेक घोषणाएं की…

Spread the love

राजनांदगांव, 03 जनवरी 2022, 18.55 hrs : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में कई अनेकों घोषणाएं । उन्होंने गंडई में हाई टेक सब्जी मण्डी निर्माण की घोषणा ।

साथ ही मुख्यमंत्री ने गडई में उद्यानिकी की हाईटेक नर्सरी निर्माण की घोषणा, मरार समाज हेतु सावत्री बाई फुले के नाम पर 1.00 एकड़ भूमि, सामाजिक भवन हेतु 50.00 लाख की राशि की घोषणा की है ।

मुख्यमंत्री ने सिद्ध बाबा जलाशय का निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति लागत 263 करोड़ सिंचाई क्षमता 2500 हेक्टेयर कुल ग्राम 34 के अलावा सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सावित्री बाई फुले की फोटो चित्र लगाने एवं उनके व्यक्तित्व का संक्षिप्त विवरण पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा है ।

उन्होंने कहा कि गैर अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में कोदो, कुटकी की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होती है । इस क्षेत्र में भी कोदो, कुटकी समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा की । टिकरापारा-खैरागढ़ एवं जालबांधा-खैरागढ़ नैरो ब्रिज के निर्माण की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है ।

अधोसंरचना मद अंतर्गत हाईस्कूल भुरभुदी, लिमो, ढाबा निर्माण गंडई में 02 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान के लिए नये भवन का भूमि पूजन आज किया गया है, यहां स्त्री एवं बाल रोग विशेषज्ञ की शीघ्र नियुक्ति की जावेगी साथ ही विभिन्न टेस्ट के लिए हमर लैब, ब्लड बैंक, सोनोग्राफी मशीन भी स्थापित की जावेगी ।

गंडई नगर पंचायत में बस स्टैण्ड/यात्री प्रतीक्षालय की स्थापना की जायेगी । खैरागढ़ एवं छुईखदान विकासखण्ड में पी.एम. आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की बकाया राशि शीघ्र दी जावेगी ।

क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मांग अनुसार विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 10 करोड़ रूपये की घोषणा । छुईखदान, गण्डई नगर पंचायतों के लिए विभिन्न विकास कार्य हेतु 03-03 करोड़ की घोषणा और उप तहसील साल्हेवारा में आगामी दिवस कल से ही तहसीलदार बैठाने की घोषणा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *