रायपुर, 19 मार्च 2020 14.05 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज सीएम हाउस में होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक रद्द हुई । बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस (COVI-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है ।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं । आज शाम होने वाली बैठक में कोराना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर चर्चा होने वाली थी ।
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मरीज लंदन से आई एक महिला में पाया गया है । ब्रिटेन की यात्रा कर हाल ही में स्वदेश लौटीं, रायपुर की 23 साल की युवती के बुधवार रात कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी । शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण का यह पहला मामला है ।
युवती में बुखार और सर्दी के लक्षण सामने आने के बाद उसे एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया । पुणे स्थित लैब में युवती के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।
कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियां बरतने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 प्रभावशाली कर दी गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे ।
रायपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी जनता से इस सम्बंध में बात करेंगे ।