रायपुर, 5 दिसम्बर 2019/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कल 6 दिसम्बर को जशपुर होते हुए झारखण्ड के दौरे पर जाएंगे और वहां से वापस जशपुर आकर नई दिल्ली जाएंगे ।
भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से सबेरे 10 बजे विमान द्वारा रवाना होकर 10.50 बजे जशपुर पहुंचेंगे । जशपुर में बैठक के बाद वे, पूर्वान्ह 11.05 बजे रवाना होकर 11.40 बजे रांची पहुंचेंगे । रांची से CM बघेल, हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.10 बजे झारखण्ड, बोकारो जिले के बेरमो पहुंचेंगे, जहां 12.15 बजे वहां के इतवारी बाजार फुटबॉल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे ।
श्री बघेल दोपहर 1.20 बजे जिला मुख्यालय रामगढ़ के दुलमी बाजार तांद मैदान में आम सभा को संबोधित करने के बाद अपरान्ह में जशपुर लौटेंगे । जशपुर से दोपहर 3 बजे विमान द्वारा, शाम 5 बजे वे नई दिल्ली पहुंचेंगे । श्री बघेल नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे ।