रायपुर, 07 अक्टूबर 2019, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रात शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर्व पर राजधानी रायपुर के माना स्थित श्री श्री मां काली मंदिर और वहां पंडाल में विराजी मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की मनोकामना की । इस अवसर पर विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और श्री कुलदीप जुनेजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे ।
भूपेश बघेल गरबा और नवरात्रि महोत्सव में हुए शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रात राजधानी रायपुर में विभिन्न सार्वजनिक समितियों द्वारा शारदीय नवरात्र पर्व पर आयोजित गरबा महोत्सव में शामिल हुए और आयोजकों तथा श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने वहां स्थापित मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मनोकामना की । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माना में श्री श्री मां काली की पूजा अर्चना के बाद ललित महल में पत्रिका समाचार पत्र द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव और अंबुजा माल परिसर में नवभारत समाचार ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा डांडिया रास महोत्सव में शामिल होकर आयोजकों और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इसके पश्चात राजधानी रायपुर के फाफाडीह, भनपुरी में श्री पाटीदार समाज द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान देवेंद्रनगर में रेसीडेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में भी शामिल हुए । इस अवसर पर विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री विकास उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की शुभकमनाएं दी :
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की शुभकमनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय की और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। श्री बघेल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद माँगा है।