लगभग 1.57 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित ‘थाना आमानाका’ हाईटेक सुविधाओं से लेस है ।
रायपुर, 8 अक्टूबर 2019 / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विजयादशमी पर्व पर राजधानी रायपुर के प्रथम आदर्श थाने ‘थाना आमानाका’ का लोकार्पण किया।। जी इ रोड पर लगभग 1 करोड 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित आमानाका थाना हाईटेक सुविधाओं से लैस है । मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर इस थाने का लोकार्पण किया। उन्होंने सभी लोगों को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू , वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर,विधायक द्वय श्री सत्यनारायण शर्मा और श्री विकास उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिए वीडियो फ़िल्म ‘फर्क पड़ता है’ सिरीज का वीडियो जारी किया । जिसमे चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने का सन्देश दिया गया है ।