रायपुर, 31 जुलाई 2020, 19.25 hrs : अब छत्तीसगढ़ में हाजियों के लिये बनेगा हाईटेक सुविधाओं वाला “हज हाउस” । कल 1 अगस्त को बकरीद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे भूमि पूजन ।
दो दशकों से पेंडिंग पड़े हज हाउस के बनने की शुरुआत नया रायपुर में कल 1 अगस्त को बकर-ईद के अवसर पर की जा रही है । हज हाउस का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे । साथ मे आवास एवं पर्यावरण मंत्री मो. अकबर के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे ।
रायपुर एयरपोर्ट के पास 3 एकड़ जमीन पर 26.0286 करोड़ की लागत से इस सर्वसुविधायुक्त 5 मंज़िला हज हाउस का निर्माण किया जायेगा ।
पूर्व में यह हज हाउस मंदिर हसौद रोड पर बनने वाला था किंतु एयरपोर्ट की लंबी दूरी के कारण, बाद में बदलकर एयरपोर्ट के पास बनाना तय किया गया ।
प्रदेश के प्रथम, बड़े हज हाउस का नक्शा और डिज़ाइन तैयार किया है, दुर्ग के “स्काइलाइन एसोसिएट” के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट फ़खरुद्दीन फ़ारूकी और श्रीमती समीना फ़ारूक़ी ने ।
हज हाउस का पूर्ण प्रस्तावित प्रोजेक्ट 26.0286 करोड़ का है जिसके अंतर्गत :
1. हज हाउस कि मुख्य बिल्डिंग – (5 तल)
a) एकटिविटी एरिया जिसमें हज संबंधित सारी
गतिविधियां टीकाकरण, आप्रवासन आदि की सुविधाएं दी जाएंगी
B) हज ऑफ़िस (हज यात्रियों को हज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य संबंधित सारी व्यवस्थाएं, कॉन्फ़्रेन्स हॉल
c) छत्तीसगढ के 450 हाजियों के ठहरने की एवं हज के लिए रवाना होने की सारी व्यवस्था होगी ।ü
d) डिज़ाइन के अनुसार लगभग 200 गाडियाँ खड़े करने की सुविधा वाला बेसमेंट होगा ।
2. व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स : हाजियों के हज संबंधित सामग्री की शॉपिग हेतु
3. रेसिडेंशियल यूनिट : ऑफ़िस में कार्यरत स्टॉफ के लिए रहने हेतु
4. अन्य : बाउंड्रीवाल, लैंडस्केप, पार्किंग,मार्ग तथा सर्विसेज़ आदि प्रस्तावित हैं ।
– वर्तमान में वित् विभाग द्वारा न्यूनतम आवश्यक भवन का प्रस्ताव माँगा गया था जिसके तहत प्रथम चरण में केवल मुख्य भवन के तीन फ़्लोर का प्राक्कलन भेजा गया है जिसकी लागत 14.8 करोड़ों है ।