काँग्रेस नेता, शहीद नन्दकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया मुख्यमंत्री बघेल ने…

Spread the love

रायगढ़, 08 नवंबर 2021, 20.25 hrs : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के विकासखण्ड मुख्यालय खरसिया में शहीद श्री नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया ।

तांबा, जिंक, लेड और टिन के मिश्र धातु से तैयार यह प्रतिमा साढ़े 10 फीट ऊंची नन्दकुमार पटेल, विश्राम गृह के सामने स्थापित की गई है ।

शहीद नंद कुमार पटेल की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर स्व. पटेल के पुत्र, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज, द्वारकाधीश यादव, चंद्रदेव राय, विधायक लालजीत सिंह राठिया, विधायक प्रकाश नायक, विधायक चक्रधर सिंह सिदार, विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विनय भगत, श्री गुलाब कमरो, किस्मत लाल नंद, मोहित राम केरकेट्टा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत श्री राम सुंदरदास, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, सदस्य छत्तीसगढ़ बीज निगम दिलीप पाण्डेय, आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *