रायपुर, 10 अक्टूबर 2020, 00.35 hrs : कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता, एक सच्चे सिपाही की तरह अपने खून पसीने से पार्टी को सिंचित करता है ।
ऐसे ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक वरिष्ठ एवं कर्मठ कार्यकर्ता आमोद सिन्हा को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में, नई 2-व्हीलर स्कूटर सौंपी और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके समर्पण भाव की तारीफ़ की ।
इस अवसर पर काँग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया, जय सिंह अग्रवाल के साथ साथ संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे । आमोद सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदना और स्नेह के लिए उन्हें धन्यवाद दिया ।
कौन है आमोद सिन्हा :
आमोद सिन्हा, रायपुर में काँग्रेस के एक कार्यकर्ता के रूप में बहुत ही बड़ा नाम है जो कांग्रेस के प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी बड़ी निष्ठा के साथ निभाते है । धूप हो या छांव, गर्मी, बारिश या ठंड का मौसम हो, रायपुर से सैकड़ों मील दूर, पार्टी का कोई भी, कहीं भी कार्यक्रम हो, छत्तीसगढ़ के किसी भी कोने में कांग्रेस पार्टी का आयोजन हो, आमोद सिन्हा कांग्रेस पार्टी के हर कार्यक्रम में अपनी पुरानी एक्टिवा में जरूर पहुँच जाते हैं ।
सबसे बड़ी बात यह है कि आमोद सिन्हा अपनी स्कूटर में, पार्टी का बहुत बड़ा झंडा लहराते हुए, बड़ी शान से पूरी सड़क में घूमते नज़र आयेंगे । रायपुर से बस्तर, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, बिलासपुर, हर जगह इनकी मौजूदगी जरूर होती है और वो भी अपने स्कूटर के साथ ही । शुरू में लोग इसे आमोद सिंहा का पागलपन मानते थे पर उनके पार्टी के प्रति इस अनोखे जुनून ने सबके मुँह बन्द कर दिए और सभी छोटे-बड़े नेता उनके पार्टी के प्रति समर्पण के कायल हो गए ।
आमोद सिन्हा की एक और ख़ासियत यह है कि वो रोज़ सुबह, अपने हाथों से, अपने ही घर के छोटे से बागीचे से, पौधों की पत्तीयों और सिर्फ एक फूल के, बहुत से छोटे-छोटे गुलदस्ते बनाते हैं । इन गुलदस्तों को वो काँग्रेस भवन में मिले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बड़े स्नेह से देते हुए नमस्कार करते हैं ।