रायपुर, 26 सितंबर 2021, 09.45 hrs : छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें । वैसे मुख्यमंत्री बघेल बेपरवाह दिख रहे हैं और लोकार्पण-भूमिपूजन के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री की बैठकों में टीएस बाबा भी शिरकत कर रहे हैं । दोनों के बीच का माहौल भी खुशनुमा दिख रहा है । दोनों तनावरहित दिख रहे है । एकदूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं ।
किंतु ये अलग बात है कि हाईकमान भी छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गतिविधियों पर पैनी नजर है । कुछ दिनों पहले प्रियंका गांधी की करीबी, आराधना मिश्रा ने कुछ समय पहले रायपुर आ कर मुख्यमंत्री से उनके भिलाई-3 निवास पर मुलाकात की और चली भी गईं । आराधना उत्तर प्रदेश के कांग्रेस विधायक दल की प्रमुख हैं और वे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी हैं । आराधना की सीएम से मुलाकात कराने में उनके संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी की प्रमुख भूमिका रही है ।
राजेश तिवारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव भी हैं । गांधी परिवार के नेताओं के सीएम से मुलाकात के मायने तलाशे जा रहे हैं और सीएम खेमा उत्साहित दिख रहा है । चर्चा तो यह भी है कि सीएम अब और पावरफुल हो गए हैं । विरोधी खेमा अभी इसकी सच्चाई पता लगाने में जुटा है ।