रायपुर, 20 नवम्बर 2020, 23.05 hrs : छत्तीसगढ़ में कई जिलो में कल से हल्की बारिश जारी है । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिणी हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं ।
ऐसे में राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ प्रदेश में ठंड बढ़ने की सम्भावना है । हल्की बारिश के कारण ग्रामीण अंचलों में घना कोहरा भी छाया हुआ था । मौसम विभाग के अनुमान है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले चार दिनों में पारा और गिर सकता है जिससे आने वाले 3-4 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी । छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में तापमान में गिरावट का सिलसिला भी जारी है ।
अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है । यदि आगे भी मौसम ऐसा ही रहा तो धान की कटाई के बाद गेहूं की बुआई में देरी हो सकती है ।
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तापमान में लगातार गिरावट होने और ठंड बढ़ने की मुख्य वजह आसमान साफ रहेगा । इस साल नवंबर का महीना पिछले चार से पांच सालों में सबसे ठंडा रह सकता है । वहीँ भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं ।