रायपुर, 8 मई 2025, 8.10 hrs : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ को मूर्त रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है । बॉलीवुड अभिनेता एवं बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड, मुंबई के अध्यक्ष हर्मन बावेजा ने इस परियोजना में रुचि जताते हुए आज छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के समक्ष प्रस्तावित फिल्म सिटी पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया ।


फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित स्थल माना तूता का पूर्व में दौरा करने के बाद श्री बावेजा ने रायपुर स्थित पर्यटन मंडल कार्यालय में प्रबंध संचालक विवेक आचार्य के समक्ष योजना की संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर उनकी सलाहकार टीम, टूरिज्म बोर्ड और उद्योग विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बनाई जा रही ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ लगभग 94 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत ₹300 करोड़ रुपए है ।

राज्य को मिलेंगे ये लाभ :

* फिल्म निर्माताओं को प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लोकेशन्स ।
* स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान ।
* युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर ।
फिल्म उद्योग से जुड़ी इस पहल को लेकर राज्य सरकार और पर्यटन बोर्ड आशान्वित हैं कि इससे छत्तीसगढ़ देश के प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्रों में शामिल हो सकेगा ।