महासमुन्द, 6 मई 2020, 11.05 hrs : कोटा से वापस लाये गए, महासमुन्द जिले के 97 में से 46 बच्चों को कल रात बिरकोनी में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके पालकों को सौंप दिया गया है ।
कोटा, राजस्थान से बस द्वारा लाये गए इन विद्यालयों को कबीरधाम में 8 दिनों के क्वारंटीन में रखा गया था । इनके अलावा 51 बच्चे बेमेतरा और बोड़ला में क्वारंटीन थे, जो आज शाम तक महासमुन्द आएंगे । इनके पालकों को सूचना देकर महासमुन्द बुलाया गया है ।
जानकारी के मुताबिक रात को जो बच्चे यहां पहुंचे उन्हें जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम बिरकोनी के हाईस्कूल में उतारने और स्वास्थ्य जांच की पूरी तैयारी की थी ।
जिले का राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और पंचायत का अमला बच्चों के इंतजार में था । बच्चों के पालक भी वहां पहुंच गए थे। सभी के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई थी । जैसे ही कबीरधाम की बसें बच्चों को लेकर बिरकोनी पहुंची, बच्चों को उतारकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । बच्चों की स्केनिंग कर पालकों से रजिस्टर में हस्ताक्षर लेकर बच्चों को सौंप दिया गया है ।
कबीरधाम से बिरकोनी पहुंची दोनों बसों की वापसी के बाद पालकों के साथ सभी बच्चे अपने-अपने घरों को रवाना हुए । जिला कलेक्टर सुनील जैन के मुताबिक सभी बच्चे तथा उनके पालक परिवार सहित अपने घरों में 14-14 दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे ।
प्रशासनिक अमला अभी भी बिरकोनी में तैनात है। बाकी 51 बच्चों का इंतजार जारी है ।