छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सभी विधायक एक जैसे कपड़े पहने नजर आएंगे । स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने तय किया ड्रेस कोड । अधिसूचना की जारी
रायपुर 5 सितंबर, 2019। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सभी विधायक एक जैसे कपड़े पहने नजर आएंगे। 2 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन एक ही रंग में रंगे विधायक नजर आएंगे। एक जैसी ड्रेस होगी। सब कुर्ता-पैजामा और जैकेट पहनकर सदन पहुंचेंगे। दो दिन तक राष्ट्रपिता पर आधारित चर्चा में भाग लेंगे। गांधी जंयती के अवसर पर होने वाले विशेष सत्र को खास बनाने के लिए यह पहल की गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गांधी जयंती के अवसर पर 2 व 3 अक्टूबर को दो दिनों का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। गांधी जी की 150 वीं जंयती को यादगार बनाने के लिए यह नई पहल की गई है। दो दिवसीय सत्र के दौरान सभी विधायक गांधी जी के विचार, सिद्धांत व उनके जीवन से जुड़े विषयों पर अपनी विचार रखेंगे। इस सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
यह तैयारी है खास
विधानसभा के विशेष सत्र को एक अलग ही पहचान देने के लिए विधानसभा सचिवालय ने तय किया है कि सभी विधायक एक खास तरह की पोशाक पहनकर आएंगे। माना जा रहा है कि विधानसभाध्यक्ष चरण दास महंत की मंशा पर ये ड्रेस कोड तय किया गया है। सभी विधायकों को सूचित भी किया जा चुका है। कुछ ने तय दर्जी को अपना नाप भी दे दिया है।
विधायकों ने दिया नाप
गांधी जंयती के दिन पहनी जाने वाली पोशाक तैयार करने का काम शुरु हो गया है। विधायकों से कहा गया है कि वे अपने कपड़ों का नाप दर्जी को दें। कुछ विधायकों ने अपनी नाप भी दे दी है। पोशाक की सिलाई का काम भी शुरु हो गया है।
ड्रेस तैयार हो रही
अधिसूचना जारी होने के बाद विधायकों ने नाप देना शुरु कर दिया है। विधायकों ने कहा कि यह सम्मान की बात है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती में सभी कुर्ता पैजामा और जैकेट में नजर आएंगे।