उत्तरप्रदेश, 09 फ़रवरी 2022, 15.50 hrs : आज काँग्रेस ने उत्तर प्रदेश में होने जो रहे विधानसभा चुनावोँ के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है । घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने मीडिया और प्रदेश की जनता से तीन बार छत्तीसगढ़ का जिक्र किया ।
कांग्रेस के घोषणापत्र का सबसे बड़ा बिंदु, 10 दिनों के अंदर कर्ज माफी को माना जा रहा है । कांग्रेस अपने चुनावी कैंपेन में इसी बात पर जोर दे रही है । घोषणा पत्र जारी करते समय जब प्रियंका गांधी 10 दिनों के अंदर कर्ज माफी करने की बात कही तब छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही तीन घंटे के अंदर कर्ज माफी करने की जिक्र किया ।
प्रियंका ने आवारा पशुओं से निपटने के कदम के संबंध में घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने इससे लिए एक विशेष मॉडल अपनाया है उसे उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा । प्रियंका गाँधी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ के “रोका-छेका अभियान” का जिक्र किया था ।
इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी “गोधन न्याय योजना” प्रारंभ की जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश में भी 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी की शुरुआत की जाएगी ।
उत्तरप्रदेश के घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाना प्रदेश के लिए गर्व की बात है । छत्तीसगढ़ में, कोरोना के दौरान भीषण संकट के बावजूद आर्थिक, व्यवसायिक स्तर पर भी स्थिरता एवं विकास उल्लेखनीय है । तमाम राजनीतिक उहापोह से अप्रभावित छत्तीसगढ़ शासन उन्नति की ओर अग्रसर है ।