खेल अभी बाकी है…छत्तीसगढ़ कांग्रेस विवाद नहीं सुलझा… राहुल से तीन घंटे मुलाकात के बाद भी…  अब सोनिया गांधी लेंगी आखिरी फैसला…

Spread the love

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2021, 12.45 hrs : ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर छत्तीसगढ़ में चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है ।

कोशिश है कि दोनों नेताओं के बीच विवाद सुलझे जो सुलझता नहीं दिख रहा है । बैठक के बाद भी सिंहदेव की नाराजगी बरकरार है । मुख्यमंत्री आज दोपहर 3 बजे लौटेंगे ।

‌सूत्रों ने बताया है कि तीन घंटे चली इस बैठक के बाद पार्टी की तरफ से यह दिखाने की कोशिश की गई कि सबकुछ ठीक है । प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई । बल्कि राज्य के सभी संभागों के विकास पर बात हुई । हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर केंद्रित थी ।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी कई विकल्पों पर विचार कर रही है जिस पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी । दरअसल, छत्तीसगढ में सरकार के गठन के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बीच संबंध सहज नहीं रहे हैं । बघेल सरकार ने 17 जून को अपने ढाई साल पूरे कर लिए हैं । इसलिए, सिंहदेव समर्थक उन्हें फौरन मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं ।

सूत्रों के अनुसार सिंहदेव समर्थकों का दावा है कि सिंहदेव से ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था । उनके करीबी नेताओं का कहना है कि पार्टी नेतृत्व उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं सौपता है तो वह बघेल सरकार से अलग हो सकते हैं । इससे कम पर वह कोई समझौता नहीं करेंगे । अब इस बारे में निर्णय पार्टी नेतृत्व को करना है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के बीच रिश्तों में उस वक्त तनाव और बढ गया, जब पार्टी विधायक बृहस्पति सिंह ने सिंहदेव पर हत्या कराने का आरोप लगाया । बृहस्पति सिंह का कहना था कि सिंहदेव उनकी हत्या करवाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं । बृहस्पति सिंह मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने आरोप वापस ले लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *