मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी दृष्टीकोण के अनुसार राष्ट्रीय योजना से दो वर्ष पूर्व , वर्ष 2023 तक छत्तीसगढ़ राज्य को टीबी मुक्त बनाया जाना है ।
इसी पहल के तहत राज्य में टीबी की वस्तुस्थिति जानने के लिए आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी एस सिंहदेव द्वारा नेशनल टीबी प्रेवेलेन्स सर्वे अंतर्गत मोबाइल बस को हरी झंडी दिखा कर लोकार्पण किया गया ।
मोबाइल बस में डिजिटल एक्स रे एवं उच्च तकनीक सीबीनाट मशीन के माधयम से टीबी की निशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा प्रदाय की जाएगी । यह बस राज्य के 10 जिलों (रायपुर, धमतरी, कोरिया, दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, कवर्धा, सूरजपुर, बेमेतरा) के 13 क्लस्टर ग्राम/वार्ड में 10000 से अधिक लोगो में सर्वे कर, राज्य में टीबी की वस्तुस्थिति की जानकारी लेगी, जो राज्य को वर्ष 2023 तक टीबी मुक्त करने में मदगार साबित होगी ।
इस कार्यक्रम में मंत्री टीएस सिंहदेव के अलावा श्रीमती निहारिका बारीक़, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, श्री नीरज बंसोड़,संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉक्टर प्रियंका शुक्ल, मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ वाई के शर्मा, राज्य क्षय अधिकारी उपस्थित थे ।