रायपुर, 27 दिसंबर 2023, 11.20 hrs : छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद प्रदेश और जिला संगठन में बदलाव होने जा रहे हैं ।
अब 2024 अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, पहले जिला संगठन में हो सकते हैं बदलाव ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में प्रभारी बदलने के बाद संगठन स्तर पर जिला अध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी है । रायपुर सहित दुर्ग, कवर्धा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा, रामानुजगंज, बैकुंठपुर, कोरबा, बिलासपुर सहित कई जिले में जिला अध्यक्षों पर गाज गिर सकती है ।
इन जिलों को कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है ।