रायपुर, , 20 मार्च 2025: रायपुर के कॉलेक्टर गौरव सिंह के तुगलकी फरमान ने जनता को इस भीष्ण गर्मी में परेशान कर दिया है. सब जानते हैं कि कॉलेक्टरते, जब तक कोई काम ना हो, बगीचा घूमने नहीं जाते हैं. ऐसे में यदि परिसर के अंदर जाने के सभी रास्ते बंद कर दिये जाएं तो लोग अपने काम के लिए अंदर कैसे जाएं.
एक IAS, सभी तरह की समस्या से बाहर निकलने का समाधान ढूंढ लेता है. पर हमारे कॉलेक्टर साहब को के पास सभी विकल्प का एक ही रास्ता है, तालेबंदी. बताया जा रहा है कि कोई चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए यह रोक लगाई गई है. जिला चुनाव हैं तो जिला परिसर मे जाने से रोकें. कॉलेक्टरते जाने की रोक क्यों है ? इतनी गर्मी में लोग धुप में परेशान हो रहे हैं. जो कोई, जैसे तैसे अंदर पहुँच भी गया है तो वापस बाहर नहीं आ पा रहा है. तो क्या कॉलेक्टर साहब सब के खाने, पीने का इंतज़ाम कर रहे हैं ?