नई दिल्ली, 31 मार्च 2020, 17.20 hrs : TV पर अब रामायण और महाभारत के बाद “चाणक्य” सीरियल दिखाया जाएगा ।
कोरोना वायरस के चलते किये गए लॉक डाउन ने पूरे देश को घर मे बन्द कर दिया है । ऐसी स्थिति में लोगों के मनोरंजन के लिए केन्द्रीय संचार मंत्रालय ने रामायण और महाभारत सीरियल के बाद 80 के दशक के TV सीरियल दिखाने का फैसला लिया है ।
80 के दशक में दूरदर्शन पर दिखाये गये TV सीरियल “चाणक्य” और “शक्तिमान” के अलावा अन्य बहुत से सीरियल दिखाया जायेगा । पता चला है कि इन चार TV सीरियलों के अलावा कुछ और सीरियल भी दिखाए जाएंगे जिनमे तमस, बुनियाद, 32 खंबे लाल दीवार, सिग्मा, विक्रम वेताल, व्योमकेश बख्शी, रजनी भी शामिल हैं ।
इस सम्बंध में आज संचार मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी है ।