रायपुर, 11 जून 2021, 16.05 hrs : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण दर नियंत्रण में देखते हुए कलेक्टर से व्यापार समय-सीमा बढ़ाने आग्रह किया ।
अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि समय सीमा के कारण बाजारों में भीड़ होने से व्यापारियों एवं आम जनता को असुविधा हो रही है । वैवाहिक सीजन के कारण, बाज़ारों में निरंतर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे कोरोना बढऩे की आशंका है ।
चैंबर ने व्यापारियों एवं आम जनता के हित में समय में वृद्धि करने की मांग की है । अमर परवानी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में व्यापारी वर्ग द्वारा शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया और आगामी दिनों में भी कोरोना रोकथाम हेतु जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका पालन पूरी कड़ाई से व्यापारी वर्ग द्वारा किया जाएगा ।
कोरोना रोकथाम के लिए जो भी जनजागरण अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जायेगा उसमें व्यापारी वर्ग शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा । इस अवसर पर चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, उपाध्यक्ष-महेश दरयानी, मनोज कुमार जैन, मंत्री-निलेश मूंदड़ा एवं राम मंधान, सुभाष बजाज, कपिल दोशी, कांति पटेल, विपुल सोमानी, जयेश पटेल इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे ।